मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

ओम नम: शिवाय से गूंजे शिवालय
26-Feb-2025 10:31 PM
ओम नम: शिवाय  से गूंजे शिवालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 26 फरवरी। महाशिवरात्रि पर बुधवार को क्षेत्र के धार्मिक महत्व के स्थल श्री श्री सिद्घबाबा पहाड़ी, कर्मघोंघेश्वर धाम, महामृत्युंजय संकटमोचन धाम हसदेव गंगा तट, अमृतधारा व अन्य शिवालयों में शिवभक्तों ने सपरिवार पहँुचकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर पारिवारिक सुख-समृद्घि की कामना की।

महाशिवरात्रि के अवसर पर परमसिद्घ मृत्युंजय संकटमोचन धाम में श्रद्घालुओं ने श्री महाकाल, श्री पंचमुखी हनुमान, श्री भैरव बाबा, श्री प्रेतराज सरकार (मेंहदीपुर बालाजी राजस्थान वाले), श्री शनि देव, सूर्यनारायण व आदिशक्ति माँ दुर्गा सहित विश्व के प्रथम जागृत शास्त्रोक्त वनस्पति रूप में नवग्रह का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर सिद्घबाबा पहाड़ी में केदारनाथ की तर्ज पर निर्मित मंदिर में श्रद्घालुओं ने सपरिवार पहँुचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया एवं पारिवारिक कुशल-क्षेम की कामना की। रामनगर क्षेत्रवासियों के सौजन्य से तुर्रा प्राकृतिक स्थल मंदिर में भी विविध धार्मिक अनुष्ठïान सम्पन्न हुए।


अन्य पोस्ट