मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन 21 को, सशिमं में जुटेंगे, तैयारियां जोर-शोर से
16-Dec-2025 4:25 PM
 पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन 21 को,  सशिमं में जुटेंगे, तैयारियां जोर-शोर से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 16  दिसंबर ।  मनेन्द्रगढ़ में 1970 में शुरू हुई सरस्वती शिशु मंदिर संस्थान के पचपन साल के इतिहास में  पहली बार पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन होने जा रहा है । यह आयोजन 21 दिसम्बर रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में होगा।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य विनोद शुक्ला ने बताया कि 1983 से 2005 तक विद्यालय से पढक़र निकले भैया और बहिन पूर्व छात्रों के सम्मेलन में शामिल होंगे। विद्यालय के सभी पूर्व छात्रों के सहयोग से आयोजन को लेकर रूपरेखा बनाई गई है जिसकी तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है।

आगे बताया कि सुबह 8 बजे से सम्मेलन शुरू होगा, जो शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसमें पूर्व और वर्तमान में कार्यरत आचार्यो का सम्मान और  सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके अलावा विद्यालय से  शाम को घोष दल के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जो भगत सिंह तिराहे होकर जैन मंदिर गुरुद्वारा विवेकानंद चौक राम मंदिर होते हुए विद्यालय में समाप्त होगी।

इस दौरान शोभायात्रा का लोगों द्वारा स्वागत भी किया जाएगा। आयोजन को भव्य बनाने के लिए जगह - जगह स्वागत द्वार भी बनाये जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट