मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
ईंट भ_े में करता था काम, पुलिस जांच में जुटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 जनवरी। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के पोंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कवडिय़ा नदी किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पोंडी थाना प्रभारी राजवीर गायकवाड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर जांच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रंजीत के रूप में हुई है, जो चिरमिरी के वार्ड नंबर-1 मोहरी दफाई स्थित एक ईंट भ_े में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि रंजीत अपने दोस्तों के साथ बीते दिन दोपहर में शराब पीने गया था। अत्यधिक शराब सेवन के बाद वह कवडिय़ा नदी के किनारे ही सो गया।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि अधिक ठंड के कारण उसकी मौत हुई है। हालांकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
फिलहाल, पोंडी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मृतक के साथ मौजूद रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है।


