मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 8 जनवरी। एमसीबी जिले के खडग़वां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लकड़ापारा में एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच इंस्टाग्राम को लेकर विवाद हुआ था।
पुलिस के अनुसार, जांच में यह सामने आया है कि महिला की मृत्यु आत्महत्या नहीं, बल्कि मारपीट से हुई थी।
पुलिस ने बताया कि ग्राम लकड़ापारा निवासी देवनारायण सिंह ने थाना खडग़वां में मौखिक सूचना दी थी कि उसकी पत्नी रवीना सिंह ने घर के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के परिजनों एवं अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए। जांच में यह तथ्य सामने आया कि पति-पत्नी के बीच सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर विवाद हुआ था। पत्नी को ज्यादा इंस्टाग्राम में बात करने को मना किया था, पर पत्नी नहीं मानती थी।
पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान आरोपी पति द्वारा धक्का दिए जाने से रवीना सिंह जमीन पर गिर पड़ी और उसका सिर चारपाई से टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई।
पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, महिला की मौत सिर में आई चोट के कारण हुई थी। पुलिस का कहना है कि इसके बाद आरोपी ने घटना को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से मृतका के गले में गमछा डालकर उसे पंखे से लटका दिया।
जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी देवनारायण सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) और 238 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच साक्ष्यों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयानों के आधार पर की गई है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


