मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 11 जनवरी। सडक़ सुरक्षा के प्रति आम लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत स्थानीय खेडिया तिराहे पर पुलिस द्वारा नेत्र शिविर आयोजित का वाहन चालकों की आंखों की जांच कराई गई। जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी आंखों की जांच कराई।
नेत्र परीक्षण शिविर में युवाओं, बुजुर्गों एवं वाहन चालकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कई लोगों ने पहली बार अपनी आंखों की जांच करवाई और चिकित्सकीय परामर्श भी प्राप्त किया। शिविर के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि सुरक्षित वाहन चलाने के लिए आंखों की सही रोशनी होना अत्यंत आवश्यक है।अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने खेडिय़ा तिराहे से गुजरने वाले दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों की जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने और शराब पीकर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी। साथ ही बिना लाइसेंस, बिना बीमा और बिना दस्तावेज वाहन चलाने वालों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सिटी कोतवाली प्रभारी दीपेश सैनी ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस प्रकार के जागरूकता शिविरों में भाग लें, अपनी आंखों का नियमित रूप से नि:शुल्क परीक्षण कराएं और स्वयं के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
कोतवाली प्रभारी ने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों से हमेशा हेलमेट पहनने तथा चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए यातायात नियमों का पालन कर ही सुरक्षित जीवन संभव है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के आर डी दीवान, अरुण ताम्रकार सहित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


