मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

क्रिसमस पर देश में अमन एवं शांति के लिए प्रार्थनाएं
25-Dec-2024 3:04 PM
क्रिसमस पर देश में अमन एवं शांति के लिए प्रार्थनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 दिसम्बर।
क्षेत्र के समस्त गिरजाघरों में प्रभु यीशु का जन्म दिवस क्रिसमस डे के रूप में हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मसीही समाज के लोगों ने 25 दिसम्बर क्रिसमस डे की पूर्व रात्रि ईसामसीह के जन्मदिन पर केक काटा एवं संगीत की सुमधुर धुनों के बीच नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी।

क्रिसमस को लेकर मसीही समाज के लोगों में बुधवार को दिन भर व्यापक उत्साह देखा गया। पर्व के मद्देनजर क्षेत्र के समस्त गिरजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नगर के सेन्ट्रल इण्डिया क्रिश्चियन चर्च आमाखेरवा, रोमन कैथोलिक चर्च, प्रोटेस्टेण्ट, पेन्टाकोस्टल एवं बेतलेहम (मेटोटाइट) चर्च में 24 दिसम्बर की रात से कैरल सिंगिंग, क्रिसमस ट्री का पूजन विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके पूर्व चर्च में रात्रि साढ़े 10 से साढ़े 12 बजे के बीच प्रार्थना एवं 12.30 बजे समाज के लोगों द्वारा केक काटकर अत्यंत हर्षोल्लासपूर्वक वातावरण में प्रभु यीशु का जन्म दिवस मनाया गया। जन्मोत्सव के पश्चात् सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस डे की बधाईयां देते हुए प्रभु यीशु से कुशल-क्षेम की कामना की। 25 दिसम्बर को क्षेत्र के सभी गिरजाघरों में बड़े दिन की विशेष आराधना के साथ ही देश में अमन एवं भाईचारे के लिए भी प्रार्थना की गई। इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा घरों में मिष्ठïान वितरण कर खुशी के गीत गाये गए। 


अन्य पोस्ट