मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 28 अक्टूबर। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल में दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था की डायरेक्टर्स ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़, तोशी अग्रवाल एवं विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास के द्वारा मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
दीपावली के उपलक्ष्य में सभी कक्षाओं की छात्राओं ने डांस की आकर्षक प्रस्तुति दी। विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने बच्चों को दीपावली के त्यौहार के महत्व के बारे में बताया एवं पटाखे फोड़ते समय सावधानी बरतने की सलाह दी। संस्था की डायरेक्टर ज्योति ताम्रकार ने बताया की भगवान राम, रावण का वध करके सीता जी को लंका से लेकर 14 वर्ष के वनवास के बाद इस दिन अयोध्या पहुंचे थे, इसीलिए इस दिन को दीपावली के रूप में मनाया जाता है। आशी कक्कड़ ने कहा कि हमें हमेशा सत्य के मार्ग पर एवं भगवान राम के द्वारा बताए गए मार्ग पर आगे बढ़ते रहना चाहिए। कार्यक्रम एवं पूजन के उपरांत सभी छात्र-छात्राओं ने दीप जलाकर एवं आतिशबाजी कर दीपावली का उत्सव मनाया। सभी ने एक दूसरे को पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं साधना सिंह, प्रियंका सिंह, वैष्णवी जायसवाल, शिवांगी जयसवाल, रश्मि प्रसाद, नेहा मिश्रा, सबा परवीन, आरिका खान, रुचि सेन, श्रीति मुखर्जी, शिल्पी सिन्हा, नंदिनी साहू, पुष्पा सिंह, रेखा दोहरे एवं राधा पांडेय आदि का सराहनीय योगदान रहा।


