मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 अक्टूबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा के छात्र-छात्राओं ने बाल विज्ञान नाटिका में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
संस्था के प्राचार्य बलराज पाल ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस तरह के राज्य प्रतियोगिताओं में सफल होने के लिए छात्रों के द्वारा कड़ी मेहनत और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षकों के द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी शामिल करने के लिए भरपूर प्रयास किया जाता है।
राज्य स्तरीय वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता 2024-25 का समापन बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर में हुआ। राज्य स्तरीय बाल विज्ञान नाटिका में आराध्या तिग्गा, कशिश रवि, परमेश्वरी, मोहम्मद अली, ललित, पुष्पा एवं उर्मिला ने भाग लिया, जिसकी मार्गदर्शिका शिक्षिका सुनीता मिश्रा रहीं और पश्चिमी भारत विज्ञान मेला में अंजना रवि एवं प्रियांशु काशीपुरी ने भाग लिया जिसकी मार्गदर्शिका निर्मला अग्रवाल रहीं। बाल विज्ञान नाटक में अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्रों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस उपलब्धि के लिए सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज एवं अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा छात्रों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बाल विज्ञान नाटिका एवं पश्चिमी भारत मेला के लिए शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।
पूर्व में भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा के छात्रों द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगदलपुर में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया था एवं योगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं के कमलेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था।