मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
एसपी ने दिया कंधा, नम आँखों से विदाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 अक्टूबर। सूरजपुर में पदस्थ हेड कांस्टेबल तालिब शेख की दिवंगत पत्नी व बेटी को मंगलवार की सुबह मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में बेहद गमगीनपूर्ण वातावरण में सुपुर्देखाक किया गया। घर से निकली अंतिम यात्रा में परिजनों और पुलिस के जवानों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर उन्हें नम आँखों से विदाई दी। एमसीबी जिले के एसपी चंद्रमोहन ने भी जनाजे को कंधा दिया।
दिवंगत माँ-बेटी का शव सोमवार की दोपहर बाद जैसे ही एंबुलेंस से मनेंद्रगढ़ स्थित उनके घर पहुंचा परिजनों के साथ जिसने भी देखा उनका कलेजा फट गया। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि इतने निर्मम तरीके से कोई कैसे मासूम और उसकी माँ की हत्या कर सकता है।
हेड कांस्टेबल तालिब शेख मनेंद्रगढ़ के निवासी रहे हैं। काफी समय तक वे मनेंद्रगढ़ एवं आसपास थाना क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देते रहे हैं। वर्तमान में वे सूरजपुर में पदस्थ हैं जहां रविवार की रात उनकी पत्नी मेहू फैज व बेटी आलिया की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई और बाद में शव को घर से काफी दूर ले जाकर फेंक दिया गया।
मंगलवार की सुबह माँ-बेटी को नम आँखों से अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। एमसीबी जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह एवं पुलिस जवान भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। एसपी ने जनाजे को कंधा दिया और मृतात्माओं की शांति एवं शोक-संतप्त परिवार को दु:ख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की।
बहरहाल हृदयविदारक इस घटना से न केवल सूरजपुर बल्कि मनेंद्रगढ़ में भी लोगों में तीव्र आक्रोश है। सभी इस जघन्य हत्याकांड में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर उसे फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।


