मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 अक्टूबर। रविवार की शाम एमसीबी जिले में दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 नाबालिग शामिल हैं। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत ग्राम डंगौरा निवासी उमेश सिंह (15) ग्राम सिरौली अपने जीजा के घर आया हुआ था। शनिवार की रात करीब 9 बजे उमेश को उसके घर डंगौरा छोडऩे सिरौली निवासी राहुल पनिका (20) और कृष्णा गोंड़ (16) सभी एक ही स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में पिपरिया से सिरौली मार्ग में सडक़ किनारे खड़ी ट्रेक्टर की ट्रॉली से टकराकर तीनों हादसे का शिकार हो गए। हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्कूटी के जहां परखच्चे उड़ गए वहीं तीनों स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना में ग्राम घुटरा में कार के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार झगराखंड निवासी कार मालिक रमेश गुप्ता (34) और मनोज ठाकुर (35) दोनों सिल्वर कलर की कार में सवार होकर पिकनिक मनाने ग्राम घुटरा गए हुए थे। शाम करीब 6 बजे वे पिकनिक मनाकर घर लौट रहे थे। कार रमेश गुप्ता चला रहे थे। रास्ते में घुटरा मोड़ पर उन्होंने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक रमेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार में सवार मनोज ठाकुर को गंभीर चोटें आईं। घायल को इलाज के लिए सीएचसी मनेंद्रगढ़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बिलासपुर भेजा गया।