मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विद्यार्थियों को दी साइबर सुरक्षा की जानकारी
08-Oct-2024 4:08 PM
विद्यार्थियों को दी साइबर सुरक्षा की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 8 अक्टूबर। पुलिस महकमे द्वारा साइबर जन-जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों को साइबर फ्रॉड के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

पुलिस द्वारा 5 से 19 अक्टूबर तक राज्यव्यापी साइबर जन-जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रकार और उनसे बचने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि साइबर अपराधियों के निशाने पर हर व्यक्ति होता है जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है, चाहे वह सोशल मीडिया हो या इंटरनेट बैंकिंग। पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया गया कि कैसे साइबर अपराधी फोन कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। विशेष रूप से बैंकिंग धोखाधड़ी, सिम स्वैपिंग और लोन एप्लीकेशन के माध्यम से होने वाले अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट