मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नपा ने किया ओपन जिम का लोकार्पण
07-Oct-2024 2:57 PM
नपा ने किया ओपन जिम का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 अक्टूबर।
नगर पालिका मनेंद्रगढ़ द्वारा आमाखेरवा रोड स्थित रानी दुर्गावती वार्ड क्र. 16 में ओपन जिम का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, विशिष्ट अतिथि नपा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी एवं अध्यक्षता वार्ड नंबर 16 की पार्षद उषा यादव ने की।

वार्ड में लंबे समय से ओपन जिम लगाने की मांग की जा रही थी। पीआईसी सदस्य व लोक निर्माण प्रभारी मोहम्मद हुसैन एवं सभी पार्षदों व वार्डवासियों की उपस्थिति में ओपन जिम पार्क का लोकार्पण किया गया। 

पार्षद उषा यादव ने कहा कि ओपन जिम में शारीरिक व्यायाम के लिए 9 प्रकार की मशीनें लगाई गई हैं जिसमें एक्सरसाइज किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आमजनों को शारीरिक व मानसिक रूप से इसका सीधा लाभ मिलेगा। 

नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि इस भाग-दौड़ वाली जिंदगी में लोग अपने आपको चिंता मुक्त रखने के लिए ओपन जिम आयेंगे, कसरत करेंगे और अपने शरीर को फिट बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि ओपन जिम में हर आयु वर्ग के लोग यहां आकर फिटनेस स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। जिम में मनोरंजन के लिए लगाए गए झूले में नपाध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान ने झूलकर स्वस्थ्य मनोरंजन का लुत्फ लिया। 

इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान, पार्षद नागेंद्र जायसवाल, अजय जायसवाल, गोपाल गुप्ता, मो. सईद, गौरी केरकेट्टा, हमीदा खातून, जमील शाह, रूबी पाशी, बलबीर सिंह, अनिल एक्का, इमरान खान, गिरधर जायसवाल, पूर्व पार्षद शिवनारायण यादव, गीता पासी, परमजीत सिंह कोहली, प्रकाश त्रिपाठी, संजीव सिंह, अतुल अग्रवाल, हीरा रजक सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट