मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 सितम्बर। एमसीबी जिले के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेस के द्वारा नगर में आतिशबाजी एवं मिष्ठान्न वितरण कर खुशी जाहिर की गई। इस दौरान पूर्व विधायक कमरो का मुंह मीठा कराकर फूल माला से उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य के 32वें जिले के रूप में नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) कोरिया जिले से विभाजित होकर 9 सितंबर 2022 को अस्तित्व में आया था।
एमसीबी जिले के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार की शाम जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित गांधी चौक में कांग्रेस एमसीबी जिला महामंत्री एवं पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने जमकर आतिशबाजी की एवं मिष्ठान्न वितरण कर एक-दूसरे को नवीन जिले की शुभकामनाएं दी। मनेंद्रगढ़ को बहुप्रतीक्षित जिले की सौगात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो का जोरदार स्वागत भी किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कमरो ने कहा कि हमारी सरकार ने बहुप्रतीक्षित जिले की सौगात देकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। इसके लिए पूर्ववर्ती भूपेश सरकार बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि जिले की वर्षगांठ पर शासन-प्रशासन की ओर से कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होना समूचे जिलेवासियों के लिए दुर्भाग्यजनक है।
जिला महामंत्री राजकुमार केशरवानी ने जिले की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के समस्त आंदोलनकारियों, नगर के युवाओं, व्यापारियों एवं समस्त नागरिकों को जिला गठन की बधाई देते हुए जिले की वर्षगांठ पर जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने तथा शासकीय भवनों में रोशनी नहीं किए जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंने प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जिले का गठन किया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी जिले को विकास से कोसों दूर ले जाने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
वहीं युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष हफीज मेमन ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद से प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार ने नवीन जिले में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किए हैं जिससे कि वह जिले की वर्षगांठ मना सके।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह माखीजा, बलवीर सिंह अरोरा, पार्षद अजय जायसवाल, स्वप्निल सिन्हा, हारून मेमन, रफीक मेमन, रवि जैन, अमित पुरी, अवधेश अग्रवाल, अरूण कटारे, ममता सोनी, सत्तार अली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


