मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पुरानी सिंचाई परियोजनाओं के दुरूस्त होने से किसानों को होगा लाभ
07-Sep-2024 4:22 PM
पुरानी सिंचाई परियोजनाओं के दुरूस्त होने से किसानों को होगा लाभ

पूर्व जनपद सदस्य पटेल ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के पूर्व जनपद सदस्य अधिवक्ता रामनरेश पटेल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एमसीबी जिला अंतर्गत सिंचाई हेतु निर्मित बांधों, डायवर्सनों को ठीक कर सिंचाई सुविधा प्रारंभ किए जाने एवं पसौरी व डोडक़ी बीट के बीच दुईधरिया नदी में बांध बनाए जाने की मांग की है।

तत्संबंध में पूर्व जनपद सदस्य ने कहा कि केल्हारी तहसील अंतर्गत कुछ वर्ष पूर्व मुड़धोवा डायवर्सन, घुटरा डायवर्सन एवं बीहीनाला डायवर्सन तथा मनेंद्रगढ़ तहसील में सिरियाखोह, शंकरगढ़ एवं भरतपुर तहसील में खेतौली, पिछौराबांध व बरेल डायवर्सन का निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा कई करोड़ की लागत से कराया गया है, लेकिन मुड़धोवा एवं खेतौली डायवर्सन से थोड़ी बहुत सिंचाई होती है, अन्य डायवर्सनों से आज तक कोई सिंचाई नहीं होती। इसके बावजूद भी कई डायवर्सनों में रिपेयरिंग के नाम पर भी पुन: राशि खर्च की गई है, बावजूद इसके सिंचाई नहीं हो पा रही है। इनके अतिरिक्त कुछ और डायवर्सन हैं, उनकी भी स्थिति बहुत ठीक नहीं है। यदि इन सभी सिंचाई परियोजनाओं को ठीक करके प्रारंभ किया जाए तो किसानों को काफी लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि केल्हारी तहसील अंतर्गत पसौरी एवं डोडक़ीबीट के बीच दुईधरिया नदी में लाघा व ठढघट्टा पहाड़ को यदि जोडक़र बांध बना दिया जाए तो ग्राम घाघरा, भुईहारीपारा, रामानुजनगर, पसौरी, डोडक़ी व बोदरीटोला को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिल सकेगा, जिसका सर्वे कराकर कार्य कराया जा सकता है। पूर्व जनपद सदस्य ने किसानों के लाभ को देखते हुए पुरानी सिंचाई परियोजनाओं को ठीक कराए जाने एवं ग्राम पसौरी व डोडक़ी बीट के बीच दुईधरिया नदी में बांध बनाए जाने का आग्रह किया


अन्य पोस्ट