मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

साइकिल मैन सतीश ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
02-Sep-2024 2:34 PM
साइकिल मैन सतीश ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 सितम्बर।
प्रकृति प्रेरणादायी है। हमें बहुत कुछ देती है, लेकिन जब हम उसका ही दोहन शुरू कर देते हैं तो वह हमारा दोहन करेगी, चाहे वह सुनामी के रूप में हो चाहे उत्तराखंड जैसी बाढ़, भूस्खलन, अधिक गर्मी, असामायिक अधिक वर्षा के रूप में हमारे सामने हो। प्रकृति को सहेज कर रखना हम सब की जिम्मेदारी है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। कहीं न कहीं उसका दोहन हो रहा है। जलवायु परिवर्तन उसी का एक कारण है। उक्त बातें पर्यावरण प्रेमी एवं साइकिल मैन सतीश द्विवेदी ने हायर सेकेंडरी स्कूल नागपुर में बच्चों के समक्ष पर्यावरण जागरूकता अभियान के दौरान कही। 

उनके द्वारा प्रवीण शर्मा के साथ 31 अगस्त को मनेद्रगढ़ से नागपुर 40 किलोमीटर साइकलिंग कर रास्ते में खाली स्थानों पर सीड्स बॉल का उपयोग किया गया तथा हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों से पर्यावरण को लेकर चर्चाएं की गईं।
एक पेड़ 50 साल में हमारे कितने काम आता है, इस पर फोकस करते हुए सतीश ने बताया कि एक पेड़ 50 सालों में लगभग 17.5 लाख रुपए की ऑक्सीजन का उत्पादन करता है। 41 लाख रुपए के पानी की रीसाइकलिंग करता है। एक व्यक्ति द्वारा जीवन पर फैलाए गए प्रदूषण को 300 पेड़ मिलकर खत्म कर सकते हैं। 35 लाख रुपए का वायु प्रदूषण नियंत्रण करता है। 3 प्रतिशत के लगभग तापमान काम करता है और 3 किलो कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है।

उन्होंने कहा कि पेड़ हमें प्राण वायु देते हैं। जब पेड़ कटते जाएंगे तो बीमारियों में लगातार वृद्धि होती जाएगी। उन्होंने बच्चों को बताया कि हर गर्मी में 50 सीडस बॉल तैयार करें और पहली बारिश होते ही उन्हें खाली जगह पर डालें। यदि हर बच्चा स्कूल में यह कार्यक्रम शुरू करे तो हम पर्यावरण में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगे। 

उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन पर ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे पीपल, नीम, आम, बरगद, जामुन के लगाएं और उन्हें सुरक्षित रखें। वनों को आग से बचाएं। एक दिन नो फ्यूल डे यानी डीजल-डीजल पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का उपयोग बिलकुल न करें। साइकलिंग करें, साइकिलिंग से आप खुद स्वास्थ्य रहने के साथ-साथ पर्यावरण को भी संरक्षित करते हैं। पन्नी पॉलीथीन का उपयोग बिलकुल न करें।

उन्होंने कहा कि प्रकृति इशारा कर रही है कि हमें आज और गंभीर होना पड़ेगा। हम अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषण से जितना मुक्त रखेंगे इस पृथ्वी को बचाने में उतनी ही बड़ी भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री सोनी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट