मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 अगस्त। एमसीबी प्रेस क्लब एवं छतीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के द्वारा मनेन्द्रगढ़ में रक्षाबंधन के अवसर पर महिला यात्रियों के लिए जहां फ्री ऑटो-टैक्सी सेवा देने की व्यवस्था की गई, वहीं बहनों को सप्रेम मिठाई का वितरण किया गया।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहनों को अपने भाई के घर आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसे देखते हुए जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित बस स्टैंड में नि:शुल्क ऑटो और टैक्सी की व्यवस्था की गई।
एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि क्लब के द्वारा पिछले वर्ष भी बहनों के लिए नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था की गई थी। इस अभियान में प्रमुख रूप से क्लब के सदस्य सुरेश मिनोचा के साथ सभी सदस्यों का योगदान रहता है। महिला यात्रियों को फ्री ऑटो-टैक्सी सेवा देने का मकसद यह रहता है कि भाई-बहन के अटूट प्यार के इस रक्षाबंधन त्यौहार पर बहनों को अपने भाई के घर आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा बहनों को मिष्ठान्न भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिलाध्यक्ष सुरेश मिनोचा, मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रवीण निशी, सतीश गुप्ता, सिकंदर खान, विनोद तिवारी, राजेश सिन्हा, शराफत अली, सुजीत शाह, राहुल द्विवेदी, किशन देव शाह, अशोक श्रीवास्तव, गोपाल रैकवार, ईशय दास सहित पत्रकार साथी मौजूद रहे।


