मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

प्रेस क्लब में ध्वजारोहण
17-Aug-2024 3:21 PM
प्रेस क्लब में ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 अगस्त।
एमसीबी प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार भवन परिसर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्लब के सदस्यों की मौजूदगी में अध्यक्ष पत्रकार रंजीत सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 

इस दौरान जहां राष्ट्रगान व भारत माता के जयकारे लगाए गए वहीं क्लब के सदस्यों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत क्लब परिसर में माँ की स्मृति में पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया गया।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह के द्वारा सभी साथियों को स्वतंत्रता पर्व की शुभकामनाएं दी गई साथ ही उनके द्वारा पत्रकारों के बीमा योजना अंतर्गत साथियों को उनका बैंक पासबुक प्रदान किया गया। माँ की स्मृति में पौधा रोपण करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार जल के बिना जीवन संभव नहीं है उसी प्रकार पेड़ों से मिलने वाली प्राणवायु के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने देशभक्ति नारों के साथ सभी साथियों से अपने घर-आंगन में अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।

इस दौरान स्थानीय निवासी आनंद प्रकाश, प्रवीण निशी, रामप्रसाद गुप्ता, सतीश गुप्ता, गुरदीप अरोरा, धीरेंद्र विश्वकर्मा, सरवर अली, नसरीन अशरफी, सुरेश मिनोचा, शराफत अली, रामलखन मिश्रा, राजेश सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, शकील असारी, महेंद्र शुक्ला, खगेंद्र यादव, अशोक कुमार, शिवा मिश्रा, गोपाल रैकवार, राकेश बंसल, लक्की शाह, गोपाल गुप्ता, तौसीफ रजा, उमेश गुप्ता, राहुल मिश्रा, मो. असलम, राहुल द्विवेदी, राकेश मेघानी, मनोज श्रीवास्त, अरमान हथगेन सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट