मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 अगस्त। नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत खेडिय़ा टाकीज तिराहा से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
विदित हो कि तिरंगा भारत का राष्ट्रीय ध्वज है जिसे संवर्धित करने के उद्देश्य से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह 9 अगस्त से 15 अगस्त तक शहर के समस्त आमजनों से अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है। साथ ही शासन के दिशा निर्देशानुसार 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कैंपेन अंतर्गत 6वें सप्ताह में मुस्लिम कब्रिस्तान में साफ-सफाई अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान ने समस्त नगरवासियों से अपने घरों एवं संस्थानों में तिरंगा फहराने की अपील की।
सीएमओ ने बताया कि पूर्व सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी मुस्लिम कब्रिस्तान में साफ-सफाई अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उप अभियंता पवन कुमार साहू, राजस्व उप निरीक्षक शिवनारायण मिंज, सहा राजस्व निरीक्षक अमजद खान, ब्रांड एम्बेसडर सतीश द्विवेदी, विरेन्द्र श्रीवास्तव, सहा राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार, स्वच्छता प्रभारी विनोद चतुर्वेदी, सफाई दरोगा मुनताज अहमद, सेंटर प्रभारी मनीष कुशवाहा, मो यासिर, सुभाग सिंह, समस्त स्वच्छता दीदी एवम बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


