मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ
10-Aug-2024 3:32 PM
हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ

मनेन्द्रगढ़, 10 अगस्त। एमसीबी जिले में 9 अगस्त से शुभारंभ हर घर तिरंगा अभियान आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया जाना है। अभियान के पहले दिन शुक्रवार को स्काउट एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में विशाल रैली निकाली गई तथा हर घर तिरंगा व देशभक्ति नारे लगाए गए। रैली में शिक्षिक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में एनसीसी व स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


अन्य पोस्ट