मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया आदिवासी दिवस
10-Aug-2024 3:31 PM
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया आदिवासी दिवस

पूर्व विधायक कमरो ने भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 10 अगस्त। जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस पर समुदाय के द्वारा रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी समाज के द्वारा सांस्कृतिक भवन में किया गया जिसमें पूर्व विधायक गुलाब कमरो, सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष शरण सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सहित समाज के वरिष्ठ मौजूद रहे।

अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आसपास के आदिवासी समुदाय के महिलाओं ब बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

 पूर्व विधायक कमरो समाज के लोगों के साथ गले मे मांदर टांग कर समाजिक नृत्य करते नजर आए। कमरो ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जिला एमसीबी सरगुजा संभाग के अंतर्गत आता है। सरगुजा संभाग से मुख्यमंत्री बनने पर हमारे समाज को खुशी थी की समाज का हित होगा, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आदिवासी दिवस पर सरकार की ओर से बेरूखी बरती गई है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में विश्व आदिवासी दिवस पर सरकारी आयोजन उत्साहपूर्वक होते थे। स्कूल ग्राउंड में डोम लगाकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, लेकिन निश्चित रूप से अब यह कहा जा सकता है कि भाजपा कभी आदिवासियों का सम्मान नहीं करती है।

 वहीं सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष शरण सिंह से कहा कि इस दिन का उद्देश्य आदिवासी समुदायों के अधिकारों की रक्षा और उनके महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने समाज के लोगों को उनके अधिकारों से अवगत कराया तथा समाज की तरक्की के लिए एकजुटता बनाए रखने के साथ शिक्षा पर जोर दिया।


अन्य पोस्ट