मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
28-Jul-2024 2:38 PM
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 28 जुलाई। एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में  कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों ने शहीदों को नमन किया।

कार्यक्रम में कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों ने भारत की सुरक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को देशभक्ति गीत पर आधारित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कक्षा 12 वीं की छात्रा आरुषि अग्रवाल ने अपनी मधुर आवाज में देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षकों का अतुलनीय सहयोग रहा । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी निदेशक व प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन हेड कोऑर्डिनेटर रूबी पासी के द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट