मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

साइकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे
27-Jul-2024 9:09 PM
साइकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 27 जुलाई। शासकीय हाई स्कूल बंजी में ग्राम पंचायत बंजी की सरपंच सुमित्रा देवी, उप सरपंच सत्यनारायण सिंह के द्वारा सरस्वती साइकिल योजना के तहत 50 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान तैरती नजर आई।

सरपंच सुमित्रा देवी ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना शासन की महती योजना है जिससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से स्कूल आने वाली छात्राएं साइकिल के सहारे सहजता से विद्यालय पहुंच सकेंगी। सरपंच ने सभी छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने माता-पिता का सपना साकार करने के लिए कहा।

उप सरपंच सत्यनारायण सिंह ने भी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे के लिए कहा। इस अवसर पर प्राचार्य यूके महर्षि, माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक मंडल, हाई स्कूल बंजी के व्याख्याता रजनीश कुमार पटेल, किशन लाल मेहर, मंजू लता बंजारे, राजेश्वरी साहू, प्रवीण कुमार गुप्ता, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट