मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

डाक चौपाल 26 को
25-Jul-2024 2:33 PM
डाक चौपाल 26 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 जुलाई। 
मनेंद्रगढ़ डाक विभाग द्वारा 26 जुलाई को डाक चौपाल का आयोजन उप डाकघर मनेंद्रगढ़ में किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य जन-जन तक विभाग में संचालित योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाना है, जिससे लोगों को इन सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।

उप संभागीय निरीक्षक मनेंद्रगढ़ ने लोगों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैंकिंग एवं निवेश संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी लेने की अपील की है एवं शिविर स्थल पर ही लाभान्वित हो सकते हैं। 

डाक विभाग में सुकन्या समृद्धि, सीनियर सिटीजन, मंथली इनकम, महिला सम्मान बचत योजना इत्यादि जैसी कई आकर्षक योजनाएं हैं साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अंतर्गत कम दर पर दुर्घटना बीमा भी संचालित है, जिसका लाभ जिले के लोगों को मिल रहा है। मनरेगा, पेंशन, छात्रवृत्ति, महतारी वंदन इत्यादि योजनाओं के हितग्राही डीबीटी खाते का लाभ ले रहे हैं। 

इसके साथ ही इस शिविर में साइबर फ्रॉड संबंधित जागरुकता हेतु भी लोगों को जानकारी दी जाएगी। 
ज्ञात हो कि डाक विभाग द्वारा पूरे देश भर में 100 दिवस में  हजार डाक चौपाल का आयोजन किया जाना है।

 


अन्य पोस्ट