मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
खून से लथपथ मिला युवक का शव
22-Jul-2024 2:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनेन्द्रगढ़, 22 जुलाई। मनेंद्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिहारपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सडक़ किनारे खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत बिहारपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सडक़ किनारे खून से लथपथ एक युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि धारदार हथियार से बेरहमीपूर्वक उसकी हत्या की गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के द्वारा शव का मुआयना कर मृतक के शिनाख्त हेतु आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस द्वारा डॉग स्क्वॉयड टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


