मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार
10-Jul-2024 2:05 PM
डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 जुलाई।
बीती रात मनेंद्रगढ़ कोतवाली अंतर्गत चनवारीडांड के बैगापारा में एक व्यक्ति ने मोबाइल और पैसे के कारण हुए विवाद के बाद डंडे से पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आरोपी पति को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंगलवार की रात ग्राम पंचायत चनवारीडांड के बैगापारा में रहने वाले 55 वर्षीय राम प्रसाद बैगा का अपनी पत्नी 50 वर्षीया फूलबाई से मोबाइल और पैसे की बात पर विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर आरोपी राम प्रसाद ने गुस्से में आकर डंडे से पत्नी की बेरहमीपूर्वक पिटाई कर दी।  

आज सुबह जब पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने घर जाकर देखा तो फूलबाई घर में मृत पड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं आरोपी पति राम प्रसाद बैगा को गिरफ्तार कर लिया है।
 


अन्य पोस्ट