मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नाली की जर्जर जाली, हादसे की आशंका
09-Jul-2024 3:55 PM
नाली की जर्जर जाली, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 9 जुलाई। चिरमिरी के ह्रदयस्थल हल्दीबाड़ी के यातायात चौक के पास स्थित नाली में लगी जर्जर जाली यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों के लिए दो साल से जी का जंजाल बनी हुई है ।

 आए दिन इस जाली के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें दुपहिया वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वाले राहगीर घायल हो रहे हैं।

ज्ञात हो कि पूर्व में नाली बंद होने के कारण बरसात का पानी सडक़ों पर बहता था, जिससे आने जाने वाले लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । जिसे देखते हुए पूर्व महापौर के. डोमरू रेड्डी ने इस नाली के ऊपर जाली लगवाया था, ताकि सडक़ के ऊपर बह रहा पानी जाली से होकर नाली के अंदर चला जाए।

लेकिन दो वर्ष पूर्व यह जाली बेहद जर्जर हो चुकी है । जिसके कारण इस पर गुजरने वाले दुपहिया वाहन एवं पैदल यात्री आए दिन दुर्घटना का शिकार होकर घायल हो रहे हैं।

लोगों ने इस समस्या की ओर निगम प्रशासन का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया है । लेकिन निगम प्रशासन ने इसकी रिपेयरिंग कराना तो दूर, इसकी सुध भी नहीं ले रहा है।


अन्य पोस्ट