मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 जून। खोंगापानी में टैंकरों के माध्यम से दूषित पेयजल वितरण से नाराज जनता मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गई तथा कलेक्टर सेे इसकी लिखित शिकायत कर जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।
राजेश कुमार, दिनेश कुमार, वारिस अहमद, अनीता, जय लाल, सुनीता एवं पूजा देव सहित खोंगापानी के कई महिला, पुरूष और बच्चे बॉटल में दूषित पेयजल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत की।
शिकायत में कहा कि नगर पंचायत खोंगापानी के समस्त वार्डों में नगर पंचायत कार्यालय के टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति कराई जा रही है, जो बिल्कुल भी पीने योग्य नहीं है।
नागरिकों ने आरोप लगाया कि तालाब का दूषित पानी नगर के कच्ची बस्तियों में पीने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। दूषित पानी को पीने से अनेक प्रकार की जलजनित बीमारियां हो सकती हैं। नगर पंचायत का दायित्व है कि वह नागरिकों को स्वच्छ व पीने योग्य पेयजल की व्यवस्था कराए। शिकायत में दूषित पेयजल का वितरण कर जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले दोषियों के प्रति कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।


