मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नाबालिग से रेप, बुजुर्ग बंदी
23-Jun-2024 8:05 PM
नाबालिग से रेप, बुजुर्ग बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 जून।
मवेशी चराने जंगल गई नाबालिग से वृद्ध द्वारा रेप का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अहिबरन (60)के साथ पीडि़ता मवेशी चराने जंगल जाया करती थी। जनवरी में पीडि़ता जंगल गई हुई थी, जहां आरोपी ने उसके साथ रेप किया। पीडि़ता ने भयवश घर वालों को इसकी जानकारी नहीं दी। 

बताया जाता है कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई और उसके शरीर में बदलाव आने के बाद जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस द्वारा आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट