मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

क्षेत्र की जनता के सुख-दु:ख में हमेशा साथ रहेगा महंत परिवार
17-Jun-2024 4:46 PM
क्षेत्र की जनता के सुख-दु:ख में हमेशा साथ रहेगा महंत परिवार

मतदाताओं के बीच आभार जताने पहुंच डॉ. महंत व सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 17 जून।  छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत लोकसभा चुनाव के बाद संसदीय क्षेत्र की जनता के बीच आभार जताने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों व कांग्रेसजनों ने नेता प्रतिपक्ष व सांसद का पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किया।

मनेंद्रगढ़ में कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष व सांसद ने मतदाताओं सहित जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक बार फिर महंत परिवार पर भरोसा जताया है और उम्मीदें खाली नहीं जाएंगी।

डॉ.महंत ने कहा कि जनता के हर सुख-दु:ख में महंत परिवार सदैव साथ रहा है और भविष्य में भी साथ रहेंगे। कोरबा लोकसभा में कांग्रेस की जीत को लेकर उन्होंने कहा कि अमीरी चुनाव हार गई गरीबी चुनाव जीत गई। वहीं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि उनकी जीत में जनता के साथ भगवान का भी आशीर्वाद रहा। उन्होंने कहा कि अकेली सांसद हूं, इसलिए कोरबा के साथ पूरे छतीसगढ़ के लिए काम करूंगी।


अन्य पोस्ट