मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 जून। द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब ऑफ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323-जी-3 की डि. कॉन्फ्रेंस एवं अगले सत्र का शपथ ग्रहण समारोह हॉटल हसदेव इन मनेंद्रगढ़ में 15 एवं 16 जून को संपन्न होगा। समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. कान्ता नलावड़े वरिष्ठ भाजपा नेत्री मुम्बई, कार्यक्रम अध्यक्ष डि. प्रेसीडेंट अनिता अग्रवाल एवं वी. अनिता फरमानिया डि. प्रेसीडेंट तथा विशिष्ट अतिथि लायनेस रंजना सेजपाल पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं नपाध्यक्ष प्रभा पटेल उपस्थित रहेंगी। लगभग 26 क्लबों से 150 वी सदस्य समारोह में हिस्सा लेने उपस्थित हो रहे हैं।
समारोह में वर्ष भर अच्छा कार्य करने के लिए सभी वी सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
वहीं सत्र 2024-25 के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नई टीम शपथ लेगी। नई डि. प्रेसीडेंट अपने सत्र के बारे में जानकारी देते हुए अपना श्लोगन, प्रोजेक्ट तथा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देंगी।


