मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

आदिवासियों के हक की जमीन पर जबरिया कब्जा
14-Jun-2024 4:37 PM
आदिवासियों के हक की जमीन पर जबरिया कब्जा

ग्रामीणों ने राजस्व निरीक्षक व भू-माफियाओं के खिलाफ की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 14 जून। मनेन्द्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर के आश्रित ग्राम कलमडांड के ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित के पत्र के माध्यम से नजूल राजस्व निरीक्षक व भू माफियाओं के द्वारा बिना ग्रामवासियों को कोई सूचना और जानकारी दिए भूमि नापे जाने के संबंध में एसडीएम से शिकायत करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

महेश सिंह, नानदाऊ, लालसाय, कौशल, शंकर लाल, प्रेम सिंह, सुंदर सहित अन्य ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में कहा कि नजूल राजस्व निरीक्षक प्रीतम बेक के द्वारा शाहिद रजा खान एवं कुछ अन्य भू माफियाओं के द्वारा पटवारी की अनुपस्थिति में 13 जून को करीब 11 बजे ग्राम लालपुर स्थित महेश सिंह की  पैतृक भूमि का नाप किया जा रहा था।

महेश सिंह व अन्य ग्रामीणों के द्वारा पूछे जाने पर शाहिद रजा खान के द्वारा कहा गया कि उसकी जमीन का नाप किया जा रहा है। महेश सिंह ने कहा कि यह उसकी भूमि है, इस पर नजूल राजस्व निरीक्षक ने कहा कि यह तुम लोगों की जमीन नहीं है।

 ग्रामीणों ने नामजद शिकायत में कहा कि इस तरह भू माफियाओं के साथ मिलकर आदिवासियों के हक की भूमि पर जबरन अतिक्रमण किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की जांच करा नजूल आरआई व उपस्थित भू माफियाओं के विरूद्ध शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


अन्य पोस्ट