मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
2 दिवसीय हास्य योग शिविर की तैयारी
03-Jun-2024 3:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनेन्द्रगढ़, 3 जून। हास्य योग सेवा समिति मनेंद्रगढ़ द्वारा आगामी 10 एवं 11 जून को दो दिवसीय हास्य योग शिविर का आयोजन स्थानीय श्री राम मंदिर प्रांगण में किया गया है। प्रात: 6 से 8 बजे तक आयोजित शिविर में अंतरराष्ट्रीय हास्य योग गुरू जितेन कोही लोगों को गुदगुदाएंगे। योग गुरू हास्य योग क्रियाओं के माध्यम से ऑक्सीजन स्तर व इम्युनिटी बढ़ाने, अपने दिल और इम्युन सिस्टम को मजबूत करने, तनाव को कम करने के साथ शिविरार्थियों को बचपन के दौर में भी लेकर जाएंगे। आयोजन समिति ने बड़ी संख्या में लोगों से शामिल होकर शिविर का लाभ लाने की अपील की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


