मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लो वोल्टेज की विकराल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
01-Jun-2024 3:52 PM
लो वोल्टेज की विकराल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 1 जून। शहर से लगे ग्राम पंचायत चनवारीडांड में साल भर से बिजली की समस्या ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। वोल्टेज कम-ज्यादा होने से जहां इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रभावित हो रहे हैं वहीं भीषण गर्मी में लो वोल्टेज की मार ने बिजली की समस्या और विकराल कर दिया है। परेशान ग्रामीणों ने सरपंच और जनपद सदस्य के साथ मिलकर बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की।

ग्राम पंचायत चनवारीडांड की सरपंच गौरी सिंह एवं जनपद सदस्य कविता दीवान सहित सोनू, कामता, विवेक मांझी, नंदिनी शर्मा, रामप्रसाद, पार्वती, रमेश, कांति बाई, कलावती केंवट, राधा सेन, मीना केंवट, प्रेम बाई एवं गीता सिंह आदि कई ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के नाम सौंपकर ट्रांसफार्मर  नहीं लगाए जाने से ग्रामीणों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया।

ज्ञापन में कहा गया कि पंचायत क्षेत्र के मौहारीपारा वार्ड क्र. 9 एवं 10 में लो वोल्टेज की अधिक समस्या है। यहां की लाइट भी हमेशा गुल होती रहती है। लो वोल्टेज की वजह से जहां बल्ब, पंखे, कूलर आदि नहीं चल पा रहे हैं वहीं वोल्टेज कम-ज्यादा होने से कई घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो चुके हैं। इस साल नौतपा में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बुरी तरह हलाकान हैं वहीं बिजली की समस्या ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है।

साल भर पहले ट्रांसफार्मर लगाने की मांग आज तक नहीं हुई पूरी

सरपंच गौरी सिंह ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्र. 9 और 10 में बिजली की समस्या साल भर से बनी हुई है।

इसे लेकर उनके द्वारा पिछले साल 13 जून 2023 को बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपकर नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की गई थी, लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। सरपंच ने कहा कि ओव्हर लोड की वजह से पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण लो वोल्टेज की मार झेल रहे हैं, लेकिन विभाग द्वारा इस दिशा में ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है।


अन्य पोस्ट