मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
मिनी स्टेडियम में होगा आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 27 मई। जिला क्रिकेट संघ कोरिया के द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कोरिया व एमसीबी जिले के 10 से लेकर 16 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इस समर कैंप में बालक व बालिका दोनों भाग ले सकेंगे।
समर कैंप आगामी 3 जून से 16 जून तक सुबह 6 से लेकर 8 बजे तक हाई स्कूल खेल मैदान स्थित मिनी स्टेडियम मनेंद्रगढ़ में नि:शुल्क लगाया जा रहा है जिसमें क्रिकेट की हर बारीकियों को सिखाने के साथ फिटनेस भी कराया जायेगा। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रैना, सचिव आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित चावड़ा, कोच विनोद जायसवाल, गुरमीत सिंह रिंकू, शारदा मरावी, रमणीक रैना, किशन केवट, अखंड प्रताप सिंह, महेंद्र चंदेल एवं संजय सिंह की निगरानी में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। बिना रजिस्ट्रेशन खिलाडिय़ों को कैंप में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा सभी खिलाडिय़ों को सफेद क्रिकेट ड्रेस में आने एवं क्रिकेट किट अपने साथ लाने के लिए कहा गया है। खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन के लिए मनेंद्रगढ़ स्थित रैना स्पोट्र्स व स्पोट्र्स प्वाइंट में संपर्क कर सकते हैं।


