मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लो वोल्टेज की समस्या से वार्डवासी परेशान
26-May-2024 2:53 PM
लो वोल्टेज की समस्या से वार्डवासी परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 मई।
नगर के वार्ड क्र. 5 अंसार मस्जिद लाइन में लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। वार्डवासियों के द्वारा कई बार विभाग का ध्यानाकर्षण कराया जा चुका है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से भीषण गर्मी में वार्डवासियों को काफी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है।

वार्ड क्र. 5 निवासी मो. शमीम अंसारी, जलील, अब्दुल अंसारी, सुल्तान, शरीफ अंसारी, अब्दुल कादिर, कोमल कुमार सोनी, नौशाद एवं जलील सहित अन्य वार्डवासियों ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता के नाम संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायत पत्र में कहा कि वार्ड क्र. 5 के अंसार मस्जिद लाइन में कई वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। 

पूर्व में कई बार विभाग को जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं किए जाने की वजह से वार्डवासी लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। कम वोल्टेज क कारण बिजली के उपकरण भी प्रभावित हो रहे हैं। वार्डवासियों ने विभाग से शीघ्र इस दिशा में ध्यान देते हुए लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
 


अन्य पोस्ट