मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 मई। पुलिस ने पड़ोसी राज्य मप्र की अवैध शराब के साथ एक युवक को हिरासत में लेकर उसके पास से 10 हजार रूपए कीमत की अवैध शराब जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बौरीडांड रेलवे स्टेशन रोड पर मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले कच्चे रास्ते पर एक आदमी अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर निगरानी किए जाने पर एक युवक पीठ पर काले रंग का बैग लटकाए आते दिखा।
घेराबंदी कर उसे पकडक़र पूछताछ करने पर पीठ में रखे काले रंग के बैग से शराब कुल कीमती 10 हजार 560 रूपए होना पाया गया। मौके पर व्यक्ति से नाम पूछने पर उसने अपना नाम गजेंद्र केंवट उर्फ प्रीत चंदवारीडेरा थाना किशनपुर जिला फतेपुर (उप्र) हाल मुकाम एमसीबी ढाबा चैनपुर मनेंद्रगढ़ होना बताया। जब्त शराब के संबंध में आरोपी के द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया।


