मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

खिलाडिय़ों को खेल सामग्री देकर किया प्रोत्साहित
23-May-2024 4:41 PM
खिलाडिय़ों को खेल सामग्री देकर किया प्रोत्साहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 मई।
जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता का आयोजन तीनों विकासखण्ड में किया जा रहा है। इसी कड़ी में डिप्टी कलेक्टर प्रितेश राजपूत के द्वारा नवोदित खिलाडिय़ों को खेल सामग्री प्रदान किया गया।

खेल शिविर का आयोजन तीनों विकासखण्ड में 21 मई से 10 जून 2024 तक किया जाएगा। खेल अधिकारी गोपाल सिंह ने जिले के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।

मनेंद्रगढ़ में फुटबॉल, व्हालीबॉल, कराटे, कबड्डी तथा बैडमिंटन का प्रशिक्षण राजेश सिंह, रणधीर ठाकुर, हेमलाल पनिका, दीपक श्रीवास्तव एवं अलताफ हुसैन के द्वारा दिया जा रहा है।
इसी प्रकार चिरमिरी के लालबहादूर स्टेडियम में फुटबॉल, कबड्डी, हैण्डबाल एवं कराटे का प्रशिक्षण विरेन्द्र नामदेव, पूरन कश्यप, संजीव डे तथा संदीप सिंह तथा जनकपुर में फुटबॉल, कबड्डी, व्हालीबॉल एवं कराटे का प्रशिक्षण राकेश तिवारी, बलराम चौधरी, सुल्तान कादरी, अनिल राजवाड़े एवं महेश साहू के द्वारा दिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट