मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
चिरमिरी, 16 अगस्त। प्राणायाम के अभ्यास से बच्चे बलवान, बुद्धिमान, ऊर्जावान,चरित्रवान, साहसी, शांत, सहिष्णु, प्रेम, करुणा से भरे हुए देशभक्त बनेंगे। जिससे आगे चलकर वे अच्छे राष्ट्रभक्त नागरिक बनेंगे। और यही तो हमारे शिक्षा का उद्देश्य भी है।
उक्त बातें योगगुरु संजय गिरि ने बीते मंगलवार को 76 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राथमिक शाला कदरेवां में झण्डारोहण के पश्चात बच्चों से कही। बच्चों ने राष्ट्रगान भी किया। श्री गिरि ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बताया कि प्राणायाम से बच्चों का आत्म- अनुशासन,आत्म-विश्वास, बच्चों का ध्यान व एकाग्रता बढ़ती है। जिससे वे अपनी पढ़ाई में ध्यान रख पाते है। अत: हमें बच्चों को रोज प्राणायाम करानी चाहिए।
गिरि ने बताया कि 3 वर्ष की आयु से बच्चे प्राणायाम व सूक्ष्म व्यायाम कर सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक भगवान सिंह व् शिक्षक देव सिंह ने भी बच्चों को संबोधित कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति नारे लगाये। मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


