मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 अगस्त। सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से मुहैया कराने के साथ प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार हर वर्ग के हित के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। गाँव में पक्की सडक़ का निर्माण होने से जहां आवागमन में सहूलियत होगी वहीं विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत 2 बहुप्रतीक्षित सडक़ निर्माण हेतु राज्य शासन द्वारा 98 लाख 63 हजार रूपए की राशि मंजूर किए जाने पर कही।
ज्ञात हो कि विधायक कमरो की पहल पर राज्य शासन भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत ताराबहरा के मरौरटोला में पहुंच मार्ग लंबाई 1070 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 49 लाख 48 हजार रूपए एवं ग्राम पंचायत अक्तवार से जोगियानपारा तक लंबाई 1 हजार मीटर सीसी रोड निर्माण हेतु 49 लाख 15 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं। ताराबहरा के मरौरटोला में पहुंच मार्ग तथा ग्राम पंचायत अक्तवार से जोगियानपारा तक ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से पक्की सडक़ की मांग की जा रही थी। बरसात के मौसम में कीचड़ से लबरेज सडक़ से गुजरने में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जनसंपर्क एवं चौपाल कार्यक्रम में विधायक कमरो ने ग्रामीणों को पक्की सडक़ के लिए भरोसा दिलाया था। राशि मंजूर होने के बाद अब पक्की सडक़ का निर्माण होने से लोग सहजतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे। सडक़ के लिए राशि मंजूर किए जाने पर ग्रामवासियों ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो के प्रति आभार व्यक्त किया है।


