महासमुन्द
जनपद अध्यक्ष चंद्राकर का कोरोना से निधन
05-Jan-2021 1:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 4 जनवरी। महासमुन्द जनपद पंचायत के अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर का कोरोना से निधन हो गया है। उन्हें बीते 29 दिसम्बर को ही कोरोना पॉजिटिव होने के कारण रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान आज तडक़े चार बजे उनका निधन हुआ।
वे महासमुन्द जिला मुख्यालय के निकट ग्राम मुड़मार के निवासी थे। मुड़मार स्थित उनके निवास स्थान में कांग्रेसजनों, गांववालों तथा परिजनों की मौजूदगी में दोपहर 2 बजे अंतिम संस्कार हुआ। गौरतलब है कि भागीरथी चंद्राकर कांग्रेस के दिग्गजों में से एक थे और जनपद पंचायत में दूसरी बार वे अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। वे तीन बार जनपद सदस्य चुने गए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे