महासमुन्द

आवेदन आमंत्रित
03-Jan-2021 9:05 PM
आवेदन आमंत्रित

महासमुन्द, 3 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रेडी.टू.ईट खाद्य सामग्री के प्रदाय हेतु कुल 34 सेक्टरों के लिए महिला स्वसहायता समूहों से 31 दिसम्बर 2020 तक आवेदन फॉर्म, प्रस्ताव जारी करने के लिए तिथि निर्धारित किया गया था। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिसे संशोधित कर 15 दिवस की अवधि तक और बढ़ा दी गई है।

इनमें आवेदन फॉर्म वितरण की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2021 तथा रजिस्टर्ड डाक अथवा कोरियर के माध्यम से आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है।


अन्य पोस्ट