महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 जनवरी। गुड शेफर्ड स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शंकर पांडेय लायंस क्लब अध्यक्ष महासमुंद द्वारा प्रात: ध्वजारोहण के साथ हुआ।
इस अवसर पर शाला नायक विवेक पटेल, शाला नायिका इशरत बानो, गुंजन प्रधान, अफरोज बेगम ने भाषण प्रस्तुत किया। कक्षा छठवीं की छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई की गौरवशाली गाथा प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को संदेश दिया कि वे ही कल के नागरिक हैं और उन्हें भ्रष्टाचार से दूर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर देश को आगे बढ़ाना है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ एच.रावटे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमें हमेशा सच बोलना चाहिए एवं ईमानदार रहना चाहिए। शाला के डायरेक्टर डॉ. जार्ज रावटे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियां बच्चों में राष्ट्रीय एकता एवं प्रेम का विकास करता है।
प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन यास्मीन बेगम ने किया।


