महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 जनवरी। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कल शहर के 27 जर्जर आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत के लिए भूमिपूजन किया। इन सभी आंगनबाडिय़ों की मरम्मत 21.60 लाख रु. की लागत से कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जर्जर आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत के लिए नपाध्यक्ष श्री साहू ने शासन का ध्यानाकृष्ट कराया था। उनकी पहल पर भवनों की मरम्मत के लिए शासन द्वारा राशि स्वीकृत की गई। श्री साहू की इस संवेदनशील पहल पर शासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
इस तरह अध्यक्ष श्री साहू के प्रयास से अब शहर के मरम्मत योग्य जर्जर भवनों के जर्जर दीवारें, टूटी फर्श, खिड़कियां, छत और शौचालय आदि दुरुस्त किए जाएंगे। प्रत्येक भवन के लिए 80-80 हजार रुपए स्वीकृत की गई हैं जिससे मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जा सकेगा। कल पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने शहर के 27 जर्जर आंगनबाडिय़ों के मरम्मत के लिए स्थानीय वार्ड 23 स्थित आंगनबाड़ी परिसर में भूमिपूजन किया।
उन्होंने कहा कि जर्जर आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत से नौनिहालों को सुरक्षित और बेहतर वातावरण मिल पाएगा। श्री साहू ने कहा कि यह पहल शिक्षा और पोषण व्यवस्था को सुदृढ़् करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। श्री साहू के प्रयास से आंगनबाडिय़ों की मरम्मत होने पर आंबा संघ के पदाधिकारयों ने उनका पुष्प गुच्छ भेंटकर आभार जताया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभापति ज्योति चंद्राकर, जितेंद्र ध्रुव, पार्षद मुस्ताक खान, पीयूष साहू, पर्यवेक्षक शीला प्रधान, कुंती यादव, रितु सिन्हा, पूर्णिमा ठाकुर, कुसुम नामदेव, विमला सोनी व वार्डवासी उपस्थित थे।


