महासमुन्द

आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय तुमगांव में वार्षिक समारोह
29-Jan-2026 4:02 PM
आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय तुमगांव में वार्षिक समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 29 जनवरी। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय तुमगांव में वार्षिक समारोह का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के छात्रों ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। जिसमें विभिन्न राज्यों की लोक नृत्य, देशभक्ति नृत्य, गीत-संगीत तथा प्रेरणादायी नाटक शामिल हैं।

 समारोह की शुरुआत छात्रों द्वारा स्वागत गीत से हुई। छात्रों ने भांगड़ा, गरबा, घूमर, लावणी तथा राउत नाचा की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष बलरामकांत साहू उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाते हैं। विशेष रूप से उपस्थित नगर पंचायत उपाध्यक्ष सावित्रीबाई निर्मलकर ने स्कूल की प्रगति पर प्रसन्नता जताई और भविष्य में और बेहतर सुविधाओं का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में पार्षद रोहित साहू, थानू गौरी साहू, भुनेश्वर साहू,राकेश धीवर, शुभम टंडन, स्कूल के शिक्षक-कर्मचारीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट