महासमुन्द

कॉलेज विद्यार्थियों ने किया जीई व एसईसी का चयन
29-Jan-2026 4:31 PM
कॉलेज विद्यार्थियों ने किया जीई व एसईसी का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 29 जनवरी। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कल 28 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्नातक द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा करुणा दुबे प्राचार्य के निर्देशन, डॉ. ई.पी. चेलक, एन. ई. पी. संयोजक डॉ. रीता पांडेय, सहसंयोजक अजय कुमार राजा, जिला मास्टर ट्रेनर डॉ. अजय कुमार देवांगन, डॉ. मालती तिवारी के संयोजन में  जीई व एसईसी का चयन किया गया।

मालूम हो कि महाविद्यालय में प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी द्वितीय सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययन कर रहे हैं।

डॉ. ई. पी चेलक ने जानकारी दी कि कल महाविद्यालय में पढ़ाए जाने वाले विषयों में से जीई एवं एसईसी का चयन विद्यार्थियों को अध्यापकों द्वारा उन्मुखीकरण कर विषय चयनित कराया गया। जिसकी सूची विश्वविद्यालय को भेजी जाएगी।

उक्त अवसर पर दिलीप बढ़ाई, डॉ. दुर्गावती भारती, मनीराम धीवर, माधोपुर चौहान, राजेश्वरी सोनी, आशुतोष पुरी गोस्वामी, मृणाली, शिवानी, डॉ. गरिमा, परवीन, रेणुका, प्रकाशमणि आदि उपस्थित थे। कला संकाय में डॉ. रीता पांडेय ने यह जानकारी प्रदान की है कि ऐसे विद्यार्थी जो कल नहीं आ पाए हैं, आज महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने जीई एवं एसएससी का चयन कर लेवें।

ज्ञात हो कि महाविद्यालय में जीई और एसईसी का चयन नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए किया जाता है। छात्र अपनी मुख्य पढ़ाई के अलावा अन्य विषयों (जीई ) और कौशल विकास ( एसईसी ) के लिए विषयों को चुनते हैं, जो भविष्य में नौकरी के अवसरों या उच्च शिक्षा में मददगार होते हैं।


अन्य पोस्ट