महासमुन्द

दीक्षान्त समारोह में तृप्ति खरे को स्वर्ण पदक
29-Jan-2026 4:11 PM
दीक्षान्त समारोह में तृप्ति  खरे को स्वर्ण पदक

महासमुंद, 29 जनवरी। महासमुंद निवासी राजेश्वर खरे की बेटी तृप्ति खरे को एम एफ  मूर्तिकला में सर्वोच्च अंक से उत्तीर्ण होने पर 17वें दीक्षान्त समारोह इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के सभागार में 28 जनवरी को राज्यपाल रमेन डेका ने स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया है।     तृप्ति की इस उपलब्धि पर परिवारजनों के अलावा काव्यांश साहित्य समिति के तमाम साहित्याकरों, आस्था साहित्य संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों, पत्रकारों ने बधाईयां व शुभकामनाएं दी हैं।

 


अन्य पोस्ट