महासमुन्द

ग्रामीणों और युवाओं ने श्रमदान कर कच्ची सडक़ को चलने लायक बनाया
24-Nov-2025 4:23 PM
ग्रामीणों और युवाओं ने श्रमदान कर  कच्ची सडक़ को चलने लायक बनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 नवंबर। जिले के बसना क्षेत्र में बसे  ग्राम पंचायत गुढिय़ारी से सोनामंदी पहुंच मार्ग पर युवा संघ और ग्रामीणों ने श्रमदान कर कच्ची सडक़ मार्ग का मरम्मत कर समतल किया है। ग्रामीणों और युवाओं ने श्रमदान कर इस सडक़ को चलने लायक बना दिया है ताकि कृषि उपकरण खेतों तक पहुंच सके। इसके लिए प्रत्येक घर से एक व्यक्ति श्रमदान करने पहुंचे और हाथ में रापा-धमेला लेकर सडक़ मरम्मत किया।

 ग्रामीणों की मानें तो बीते 10 साल से इस 3 किमी लंबी सडक़ को बनाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी मंागें पूरी नहीं हुई। कहते हैं कि किसी भी गांव और उस क्षेत्र के विकास का पैमाना सडक़ को माना जाता है, लेकिन आज भी कई ऐसे गांव हैं, जिसमें छोटी-छोटी सडक़ें लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई हैं।

 

बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुढिय़ारी सडक़ इसका एक नमूना है। थककर ग्रामीणों ने करीब 6 ट्रैक्टर ट्राली मुरुम को गड्ढों में भरा और जेसीबी के माध्यम से सडक़ किनारे के मुरुम से समतल किया। हर साल बरसात के मौसम में यहां इतना कीचड़ हो जाता है कि खेतों तक खाद, बीज ले जाने के लिए किराये में ट्रैक्टर से ले जाना पड़ता है। गुढिय़ारी से सोनामुंदी होते हुए गढफ़ुलझर के बाद ओडि़शा को जोड़ती है। यहां से सोनामुंदी, गढफ़ुलझर समेत 5 से अधिक गांवों के लोग आवागमन करते हैं। लेकिन सोनामुंदी के पास स्थित नाला बरसात में डूब जाता है और लोगों को दूसरे गांवों से घूमकर जाना पड़ता है।


अन्य पोस्ट