महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 नवंबर। मितानिनों के सम्मान और प्रोत्साहन के लिए रविवार को तुमगांव नगर पंचायत में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। नपं अध्यक्ष बलराम कांत साहू ने अपने निवास पर क्षेत्र की सभी मितानिन का शाल और श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
मितानिनों के अथक प्रयास और सामाजिक सेवा की सराहना करते हुए साहू ने कहा कि मितानिन बहनें घर-घर पहुंचकर जिस तरह स्वास्थ्य सुविधाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाती हैं, वह वास्तव में प्रेरणादायी और समाज के लिए पूजनीय कार्य है। सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। अध्यक्ष की पत्नी राधा साहू ने सभी के साथ केक काटकर मितानिन दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मितानिनें सिर्फ स्वास्थ्य कर्मी नहीं बल्कि हर परिवार की आशा और संकट की घड़ी में सबसे पहले पहुंचने वाली सच्ची स्वजन होती हैं। इनके समर्पण को जितनी बार सम्मानित किया जाए कम है। इस अवसर पर सभी मितानिनों ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।


