महासमुन्द

मोहगांव हाईस्कूल वीडियो प्रकरण: बाल आयोग ने डीईओ से जांच रिपोर्ट मांगी
24-Nov-2025 4:16 PM
मोहगांव हाईस्कूल वीडियो प्रकरण:  बाल आयोग ने डीईओ से जांच रिपोर्ट मांगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 नवंबर। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने शासकीय हाईस्कूल मोहगांव से संबंधित वायरल वीडियो पर शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले में जांच प्रतिवेदन तलब किया है। आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) महासमुंद से स्पष्ट अभिमत सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

वायरल वीडियो पर शिकायत के बाद कार्रवाई

शासकीय हाईस्कूल मोहगांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें एक स्कूली बालिका ने प्राचार्य जगदीश कुमार पर आरोप लगाए थे। यह वीडियो 19 सितम्बर को शाला विकास समिति एवं पालकों की उपस्थिति में स्कूल में लैपटॉप पर देखा गया था। वीडियो देखे जाने के बाद स्कूल परिसर में आरोपों को लेकर चर्चा बढऩे की सूचना थी।

स्थिति को लेकर शिक्षक गौरीशंकर पंडा ने 22 सितम्बर को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और डीईओ महासमुंद को लिखित आवेदन देकर जांच का अनुरोध किया था।

आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत

आरटीआई कार्यकर्ता विनोद कुमार दास ने 14 अक्टूबर को आयोग में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की मांग की थी। इसके बाद आयोग ने 23 अक्टूबर को विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए।

 

बीईओ ने स्कूल पहुंचकर की जांच

आयोग के निर्देश पर बीईओ पिथौरा, लक्ष्मी डडसेना, 22 नवम्बर को मोहगांव हाईस्कूल पहुंचीं। जांच के दौरान संबंधित शिक्षकों और ग्रामीणों के लिखित बयान दर्ज किए गए। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि वीडियो में बालिका द्वारा लगाए गए आरोपों की जानकारी विद्यालय के एक शिक्षक तथा संकुल समन्वयक को थी, लेकिन इस बारे में उच्च अधिकारियों को सूचना नहीं दी गई थी। जांच में यह भी दर्ज किया गया कि मामले की सूचना समय पर न देने के कारण प्रकरण दबा रह गया।

विद्यालय से पूर्व में जुड़े अन्य प्रकरण

गौरतलब है कि इस विद्यालय से पहले भी दो प्रकरण प्रशासन के संज्ञान में आए थे—  एक वीडियो में प्राचार्य द्वारा विद्यालय के बच्चों से वाहन धुलवाने का मामला प्रकाश में आया था। जांच के बाद प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन भेजा गया था। एक अन्य मामले में शिक्षक अंजय कश्यप द्वारा बच्चों को डंडे से मारने की शिकायत थाना तक पहुंची थी।


अन्य पोस्ट