महासमुन्द

जनस्वास्थ्य को बेहतर बनाने मितानिनों का बहुत बड़ा योगदान-नपाध्यक्ष
24-Nov-2025 4:46 PM
जनस्वास्थ्य को बेहतर बनाने मितानिनों का बहुत बड़ा योगदान-नपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,24नवंबर। स्थानीय टाउन हॉल में  रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की पहल पर मितानिन दिवस कार्यक्रम आयोजित कर मितानिनों का सम्मान किया गया। अध्यक्ष श्री साहू ने मितानिन दीदियों को शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पोषण, स्वास्थ्य एवं जागरूकता के क्षेत्र में मितानिनों ने उल्लेखनीय काम किया है। जनस्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मितानिन बहनों की मेहनत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। छत्तीसगढ़ ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो प्रगति हासिल की हैं, वह मितानिनों के प्रयास के बिना संभव नहीं होती।

 

उन्होंने कहा कि मितानिनों द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से आम जन को काफी लाभ प्राप्त हो रहा है। उनके सेवा भाव व समर्पण की सराहना करते हुए श्री साहू ने मितानिन दीदियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान मितानिनों दीदियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी श्री साहू के पहल पर की गई। कार्यक्रम के दौरान मितानिनों के सम्मान से अभिभूत अर्बन हेल्थ सुपरवाइजर सुषमा शर्मा ने कहा कि पहली बार मितानिनों के सम्मान में इस तरह के आयोजन हो रहा है। उन्होंने नपाध्यक्ष श्री साहू का आभार व्यक्त करते हुए मितानिनों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभापति ज्योति चंद्राकर,ईश्वरी भोई, जय देवांगन, पार्षद ओमिन कागजी, धनेंद्र चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, भाऊराम साहू, चंद्रशेखर बेलदार, पीयूष साहू, राहुल आवड़े, बड़े मुन्ना देवार, शुभ्रा शर्मा, सीता टोंडेकर, धनेश्वरी सोनवानी सहित मितानिन राजवती साहू, ज्योति पवार, रानी शर्मा, सरस्वती साहू,उत्तरा साहू, सावित्री सिन्हा, देवकी चतुर्वेदी, निर्मला चंद्राकर, जानवी ठाकुर, कांति साहू, रेखा साहू, मालती नायक सहित  मितानिन दीदी उपस्थित थीं।


अन्य पोस्ट